Chief Justice of India: यूयू ललित बने देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

Chief Justice of India: यूयू ललित बने देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित (Uday Umesh Lalit) ने भारत (India) के 49वें प्रधान न्यायाधीश (Chief Justice) के रूप में आज शपथ ग्रहण की है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित संक्षिप्त समारोह में न्यायमूर्ति ललित को शपथ दिलाई. 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और कई केंद्रीय मंत्री इस समारोह में शामिल हुए. न्यायमूर्ति ललित से पहले प्रधान न्यायाशीध के रूप में सेवाएं देने वाले न्यायमूर्ति एन वी रमण (N V Raman) भी इस मौके पर मौजूद थे. 

एन वी रमण शुक्रवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश (Chief Magistrate) के पद से रिटायर हो गए हैं. उनके बाद अब इस पद को जस्टिस उदय उमेश ललित ने संभाला लिया है.

आपको बता दे कि, 2014 में उदय उमेश ललित को वकील से सीधे सुप्रीम कोर्ट जज (Supreme Court Judge) बनाया गया था. वो अभी तक के इतिहास में दूसरे ऐसे CJI हैं, जो सीधे वकील से सुप्रीम कोर्ट जज बने थे. कड़ी मेहनत और आपराधिक मामलों में पकड़ ने उनको अब देश की न्यायपालिका (Judiciary) का मुखिया बना दिया है. 

हालांकि उनका कार्यकाल महज 74 दिनों का  होगा. CJI के रूप में, जस्टिस ललित उस कॉलेजियम का नेतृत्व करेंगे जिसमें जस्टिस चंद्रचूड़ (Justice Chandrachud), जस्टिस कौल (Justice Kaul), जस्टिस  नज़ीर (Justice Nazir) और जस्टिस इंदिरा बनर्जी (Justice Indira Banerjee) शामिल होंगे.

मोहम्मद अनवार खान